प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा विवेचना टैब के सम्बन्ध में विडियों काँन्फ्रेसिंग के जरिये सीओ आँपरेशन व जनपद के समस्त थानों के विवेचकों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया गया।
सभी विवेचकों को निर्देशित किया कि विवेचना की प्रक्रिया को आँनलाईन माध्यम से ही करें, इस कार्य में किसी भी प्रकार की कोताही ना बरती जाय। ओशीन जोशी सीओ आँपरेशन के नेतृत्व मे सीसीटीएनएस टीम द्वारा विवेचना टैब में आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए आवश्यक प्रशिक्षण दिया गया।