पुलिस ने खोया मोबाइल बरामद किया और व्यक्ति की खोई मुस्कान लौटाई। दिनांक 31/08/2022 को रात्रि में अल्मोड़ा कुमाँऊ महोत्सव में आये एचएम में कार्यरत 01 कर्मचारी का कीमती मोबाईल भीड़ में कही खो गया था, जो काफी खोजबीन के बाद भी नही मिल रहा था तो उनके द्वारा इसकी सूचना मेला क्षेत्र में ड्यूटी में तैनात कानि0 भूपाल सिंह बिष्ट को दी, तो कानि0 द्वारा मेला क्षेत्र में जानकारी जुटाकर व लोगों से पूछताछ कर कीमती मोबाईल को खोजकर मोबाईल स्वामी के सुपुर्द किया गया ।
जताया आभार-
कीमती मोबाईल वापस पाकर मोबाईल स्वामी द्वारा
अल्मोड़ा पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की प्रशंसा की गई।