आज दिनांक 03.08.2022 को फायर सर्विस अल्मोड़ा को सूचना प्राप्त हुई की दन्या मार्केट में स्थित मोबाइल व गारमेंट्स की दुकान पर आग लगी है।
फायर सर्विस ने बुझाई आग-
जिस पर प्रभारी अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा उमेश चंद्र परगाई के निर्देशन में फायर सर्विस यूनिट द्वारा घटनास्थल पहुंचकर एमएफई से पंपिंग कर आग को बुझाया गया जिसमें मोबाइल एवं कपड़े जल गए थे तथा उक्त अग्निकांड में कोई भी जनहानि नहीं हुई।