अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां मौलेखाल (अल्मोड़ा) में सड़क पर गड्ढों से ग्रामीण परेशान हैं।
दी आंदोलन की चेतावनी-
जिस पर शुक्रवार को ग्रामीणों ने तीन घंटे एनएच जाम कर दिया। जिसमें लोगों ने शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए जल्द मोटर मार्ग की दशा सुधारने की मांग उठाई। वहीं जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना मिलने पर पहुंचे एसडीएम गौरव पांडे के आश्वासन के बाद ग्रामीणों ने चक्काजाम खत्म किया। ग्रामीणों ने दो दिन के भीतर कार्रवाई न होने पर पांच सितंबर को फिर से प्रदर्शन की चेतावनी दी है।