अल्मोड़ा: मानवता की मिसाल: ड्यूटी के दौरान ट्रैफिक पुलिस के जवान ने जरुरतमंद को किया रक्तदान

पुलिस द्वारा लगातार जरूरतमंद लोगों की मदद‌ की जा रही है। वहीं लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

किया रक्तदान-

इसी क्रम में दिनांक 20/05/2022 को पुलिस लाईन अल्मोड़ा मे तैनात कानि0 नारायण सिंह की पत्नी जो बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा में उपचार हेतु एडमिट थी, जिसको ए प्लस ब्लड की आवश्यकता थी । ट्रैफिक पुलिस कानि0 सूरज नाथ गोस्वामी जो पुलिस सहायता केन्द्र में यातायात ड्यूटी पर तैनात था, जैसे ही उपरोक्त कानि0 को पता लगा कि बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा में एक मरीज को ए प्लस ब्लड की की आवश्यकता है, तो ट्रैफिक पुलिस जवान ने तत्काल बेस चिकित्सालय अल्मोड़ा पहुंचकर रक्तदान कर मानवता की मिशाल पेश की ।

जताया आभार-

मरीज के परिजनों द्वारा पुलिस जवान के इस सराहनीय कार्य की प्रशंसा कर आभार व्यक्त किया ।