अल्मोड़ा: वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ समापन, गणेश व शालिनी ने जीती व्यक्तिगत चैंपियनशिप

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां द्वाराहाट (अल्मोड़ा) के राजकीय आदर्श जूनियर हाईस्कूल महतगांव में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसका अब समापन हो गया है।

खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन-

इस प्रतियोगिता में निम्न खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें 100 मीटर, 200 मीटर और लंबी कूद की प्रतियोगिताओं में गणेश और शालिनी ने बालक और बालिका वर्ग की व्यक्तिगत चैंपियनशिप जीती। वहीं बालक वर्ग के चक्का फेंक और गोला फेंक में भास्कर और बालिका वर्ग में अंजली विजेता रहे। ऊंची कूद बालक वर्ग में अमन और बालिका वर्ग में दिशा ने विजेता रही। बालिका वर्ग टीम इवेंट में लक्ष्मीबाई सदन कबड्डी और खो खो में विजेता रहा। बालक वर्ग में सुभाष चंद्र बोस सदन अव्वल रहा।