1,950 total views, 4 views today
शहर मे टैक्सी स्टैंड तिराहे से बस स्टैंड की ओर वन वे में वाहन दौड़ाने पर इंटरसेप्टर प्रभारी जीवन सामंत द्वारा वाहन संख्या UP02C5642 मारुति 800 चालक नरेंद्र सिंह पुत्र पदम सिंह निवासी ग्राम ऐरोड, रानीखेत अल्मोड़ा को रोके जाने पर वाहन चालक शराब के नशे मे वाहन चला रहा है ,जिस पर वाहन चालक को शराब के नशे में वाहन चलाने एवम वन वे के उलंघन करने पर गिरफ्तार कर वाहन को मौके पर सीज किया।

वाहन सीज-
इसके अलावा चालक के ड्रायविंग लाईसेंस निरस्तीकरण हेतु भेजा गया। तथा 01 बुलेट मोटरसाइकिल को मोबाइल प्रयोग करने एवम बिना कागजात के वाहन चलाने पर सीज किया गया।
More Stories
उत्तराखंड: फुटबॉल कप प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले में चंपावत ने अल्मोड़ा को हराया
उत्तराखंड: भारतीय सिविल सर्विसेज हॉकी प्रतियोगिता में उत्तराखंड सचिवालय की पुरुष टीम ने चौथा स्थान पाकर जीती ट्राफी
03 जुलाई: अंतरराष्ट्रीय प्लास्टिक कैरी बैग मुक्त दिवस, पूरे देश में चलेगा महाभियान