अल्मोड़ा: एनटीडी सीनियर्स की टीम ने जीता सद्भावना मैच

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा नगर के हीरा डूंगरी मैदान में योगेश तिवारी मेमोरियल टी-10 नाइट क्रिकेट प्रतियोगिता जारी है। जिसमें गत रात्रि हुए सद्भावना मैच में एनटीडी सीनियर्स ने डॉक्टर सेवन को एक संघर्षपूर्ण मुकाबले में हरा कर जीत दर्ज की।

इस टीम ने जीता मैच-

जिसमें डॉक्टर सेवन के कप्तान डॉ. पीके सिन्हा ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम 57 के आउट हो गई। जिसके जवाब में एनटीडी सीनियर के जनक बादल ने 30 रन और गोविंद मटेला ने 25 रनों का योगदान दिया। कप्तान गिरीश धवन ने 3 रन बनाए और टीम ने 58 रन का लक्ष्य 3 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। इस तरह डॉक्टर सेवन की टीम 5 विकेट से मैच हार गई।