अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के धारानौला स्थित एक होटल सभागार में दो दिनी मंडलीय अधिवेशन हुआ।
समस्याओं के समाधान की मांग-
जिसमें मुख्य अतिथि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डीएस असवाल ने कहा कि कर्मचारियों की लंबित समस्याओं के समाधान के लिए संघर्ष किया जाएगा। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि फील्ड कर्मियों को वाहन भत्ता दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सेवा नियमावली में प्रमोशन के लिए पांच साल की बाध्यता को जल्द समाप्त किया जाए। कहा विभाग में स्टाफ की कमी चल रही है। इससे भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ खाली पद जल्द भरे जाने चाहिए।