अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। शासन स्तर से मांगें पूरी न होने से नाराज डिप्लोमा फार्मासिस्टों ने सोमवार से जिलेभर में बांहों में काला फीता बांधकर विरोध शुरू कर दिया है।
की यह मांग-
इस दौरान उन्होंने कहा कि चिकित्सक विहीन अस्पतालों, चिकित्सा इकाइयों अथवा चिकित्सक की अनुपस्थिति में उड़ीसा राज्य की तर्ज पर कतिपय बीमारियों के इलाज के लिए फार्मासिस्ट को औषधि लिखने, इलाज की अनुमति दी जानी चाहिए। साथ ही बीते आठ सालों से भंग की गई राज्य की फार्मेसी काउंसिल के नए चुनाव संपन्न कर काउंसिल का गठन किया जाए। राज्य में फार्मेसी प्रैक्टिस रेगुलेशन 2015 का कड़ाई से पालन करने की मांग की। इस मौके पर कहा गया कि इसके बाद भी अनसुनी हुई तो आंदोलन के अगले चरण में आवाज बुलंद की जाएगी।