अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां बाजार से पुराने कलक्ट्रेट को जोड़ने वाले मार्ग के पास मंगलवार तड़के एक आवासीय भवन की सुरक्षा दीवार भरभरा कर गिर गई।
आवासीय भवन की सुरक्षा दीवार गिरी-
यह दिवार गिरने से रास्त बंद पड़ गया है। वहीं आवासीय भवन को भी खतरा पैदा हो गया है। इसी स्थान पर कुछ माह पूर्व भी सुरक्षा दिवार ढह गई थी। जिससे सरकारी आवास में रहने वालों को शिफ्ट करना पड़ा था। वहीं अब फिर से दिवार ढहने से लोगों में दहशत है।