अल्मोड़ा: मल्ला महल से‌ नवीन कलक्ट्रेट में शिफ्ट हुए तहसील व एसडीएम दफ्तर, लोगों में छाया आक्रोश

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां मंगलवार को अल्मोड़ा के मल्ला महल में शेष सब रजिस्ट्रार, तहसील और एसडीएम कार्यालय भी नवीन कलक्ट्रेट में शिफ्ट हो गए हैं। जिसके बाद अब मल्ला महल के सभी कार्यालय शिफ्ट होने से जनता में आक्रोश भी‌ छाया हुआ है।

मल्ला महल से‌ विदा हुए सब रजिस्ट्रार कार्यालय-

दरअसल, पूर्व में कलक्ट्रेट, एसडीएम कार्यालय, तहसील, सब रजिस्ट्रार कार्यालय और जनाधार केंद्र नगर के मध्यम स्थित मल्ला महल से ही संचालित होते थे। बीते कुछ माह पूर्व नया भवन बनने पर कलक्ट्रेट पांडेखोला शिफ्ट हो गई थी, जिसका नगर में विरोध भी हुआ था। उसके बाद से मल्ला महल में सब रजिस्ट्रार, तहसील, जनाधार केंद्र और एसडीएम कार्यालय संचालित हो रहे थे। इससे नगर समेत तमाम क्षेत्रों के लोगों को सहूलियत मिल रही थी। इधर, दो-तीन दिन से मल्ला महल के शेष तीन-चार दफ्तरों के सभी पटलों का सामान को नवीन कलक्ट्रेट शिफ्ट करने का कार्य चल रहा था, जो अब पूरा हो गया है। मंगलवार से ये सभी कार्यालय नवीन कलक्ट्रेट से संचालित होने शुरू हो गए हैं।

जनता में छाया आक्रोश-

नगर से दफ्तर शिफ्ट होने से सामाजिक और राजनीतिक संगठनों में आक्रोश भी दिखाई दे रहा है।‌ जिसके बाद अब लोगों को प्रमाण पत्र समेत सभी छिटपुट कार्यों के लिए नगर से करीब सात-आठ किमी दूरी पर स्थित नवीन कलक्ट्रेट की दौड़ लगानी पड़ेगी।