1,263 total views, 6 views today
सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय,अल्मोड़ा के परीक्षा नियंत्रक प्रो सुशील कुमार जोशी ने जानकारी दी है कि बी.एड. और एलएल.बी. प्रथम वर्ष परीक्षा के नियमों में स्काउड एवं गाइड्स में गुरुपद और ध्रुवपद प्राप्त अभ्यर्थियों को तृतीय सोपान या निपुण या बेसिक कोर्स प्रमाण पत्र प्राप्त प्रवेशार्थी से संशोधित किया है।
विश्वविद्यालय को उपलब्ध करा सकते हैं
अतः स्काउड गाइडस के तृतीय सोपान या निपुण या बेसिक कोर्स प्रमाण पत्र प्राप्तकर्ता यदि अधिमान अंकों का लाभ प्रवेश हेतु करना चाहते हैं तो वे दिनांक 30 नवम्बर,2021 तक मोबाइल नम्बर 9837618454 पर अपना नाम , पिता का नाम, प्रवेश परिक्षा अनुक्रमांक और स्काउड एंड गाइड्स के प्रमाण पत्र की फ़ोटो/सकये कॉपी, व्हाट्स एप्प या ईमेल [email protected] के माध्यम से विश्वविद्यालय को उपलब्ध करा सकते हैं।
More Stories
झड़ते बालों की वजह से युवती ने उठाया खौफनाक कदम, मौत
उत्तराखंड: ससुर-देवर ने बैट से पीटकर की कुत्ते की हत्या, बहु ने मेनका गांधी से की शिकायत, लिया एक्शन
तीन दोस्तों की हत्या कर हरिद्वार गंगा में डुबकी लगाने आया था आरोपी, गांव पंहुचने पर चढ़ा पुलिस के हत्थे