March 28, 2023

Khabribox

Aawaj Aap Ki

ICC ने कोविड-19 का नया वैरिएंट आने के चलते महिला वनडे विश्व कप किया रद्द

 816 total views,  2 views today

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने अगले साल होने वाले महिला वनडे विश्व कप के लिए हरारे में जारी क्वालिफायर शनिवार को रद्द कर दिए। आईसीसी ने यह फैसला अफ्रीकी क्षेत्र में कोविड-19 के नए वैरिएंट का पता चलने के बाद लिया है। इससे रैंकिंग के आधार पर पाकिस्तान, वेस्टइंडीज और बांग्लादेश ने क्वालिफाई कर लिया।

बांग्लादेश, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज की टीम करेंगी क्वालीफाई

आईसीसी ने जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में खेले जा रहे महिला विश्व कप क्वालिफायर मुकाबले को रद्द करने का फैसला किया है। अपने फैसले की वजह बताते हुए ICC ने कहा कि टूर्नामेंट को रोकने का फैसला उसकी इस चिंता के आधार पर लिया गया है कि ओमीक्रोन स्वरूप के बढ़ने के बाद इसमें भाग लेने वाली टीमें वापस कैसे लौटेंगी। यह फैसला नौ टीमों के शुरूआती लीग चरण के टूर्नामेंट के दौरान लिया गया है। इस चरण के मुकाबलों से न्यूजीलैंड में मार्च-अप्रैल में होने वाले विश्व कप 2022 के लिये अंतिम तीन क्वालीफायर के साथ आईसीसी महिला चैम्पियनशिप के अगले चक्र के लिये दो अतिरिक्त टीमों का फैसला होना है। टूर्नामेंट में शनिवार 27 नवंबर को तीन मैच तय थे, जिनमें से जिम्बाब्वे-पाकिस्तान और अमेरिका-थाईलैंड के मुकाबले शुरू हो गए थे, लेकिन वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच नहीं कराया जा सका क्योंकि श्रीलंकाई टीम के सहयोगी कर्मचारी का एक सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया। आईसीसी ने एक बयान में कहा, ”क्वालीफायर पर फैसला अब टीम रैंकिंग के आधार पर किया जायेगा जैसा कि टूर्नामेंट खेलने की शर्तों में जिक्र किया गया है। इसलिये बांग्लादेश, पाकिस्तान और वेस्टइंडीज अब न्यूजीलैंड में होने वाले टूर्नामेंट में क्वालीफाई करेंगी। ”