अल्मोड़ा में गुरुवार से लगातार हुई बारिश से सड़कों पर काफी मलवा आने की खबरें भी सामने आई है। ऐसे में बीते सोमवार को अल्मोड़ा कोसी से शीतलाखेत मोटर मार्ग पर भारी बारिश की वजह से रास्ते में भारी मलबा और बोल्डर आने की वजह से कोसी शीतलाखेटि मोटरमार्ग बंद हो गया था।
युवाओं ने हटाया मलवा-
जिसमें ग्राम नौला के युवाओं द्वारा सड़क मार्ग से भारी बोल्डर को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू रुप से शुरू करवाया गया। इस कार्य में कृपाल सिंह बिष्ट, गौरव सिंह कार्की, दीपक सिंह बिष्ट, धनंजय सिंह बिष्ट मौजूद रहे।