अल्मोड़ा: 12 नवंबर को द्वाराहाट, रानीखेत और भिकियासैंण में लगेगी लोक अदालत, इन समस्याओं का होगा निस्तारण

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अल्मोड़ा की ओर से लोक अदालत का आयोजन होने वाला है।

12 नवंबर को लगेगी लोक अदालत-

जिसमें आगामी 12 नवंबर को तहसील द्वाराहाट, रानीखेत और भिकियासैंण सभागार में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसमें आपराधिक मामलों के समझौते, एसएसीटी वाद, लेबर डिस्पुट वाद आदि का निस्तारण किया जाएगा।