अल्मोड़ा: सड़क किनारे डाली निर्माण सामग्री, यातायात बाधित, पुलिस ने ‌06 भवन स्वामियों के विरुद्ध की कार्यवाही

आज दिनांक 25-05-2022 को प्रदीप कुमार राय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में संजय जोशी प्रभारी चौकी धारानौला द्वारा चौकी क्षेत्र दुगालखोला,ऑफिसर्स कॉलोनी, राजपुरा में रोड के किनारे रेता बजरी ईट पत्थर निर्माण सामग्री डालकर यातायात बाधित करने पर 06 वाहन स्वामियों जिनके द्वारा रोड किनारे निर्माण सामग्री रेता बजरी पत्थर आदि डालकर यातायात बाधित किया जा रहा था ।

06 भवन स्वामियों का चालान-

जिससे आम जनता को परेशानी हुई तथा यातायात जाम की समस्या उत्पन्न हुई जिस पर उपरोक्त 06 वाहन स्वामियों के विरुद्ध 83 पुलिस पुलिस अधिनियम के अंतर्गत के कुल 60,000रुपये के चालान‌ माननीय न्यायालय किए गए हैं तथा सभी को भविष्य में इस प्रकार की निर्माण सामग्री मुख्य मार्ग में ना डालने हेतु हिदायत दी गई दी गई है।