अल्मोड़ा: वेतन नहीं मिलने से शिक्षकों में आक्रोश, सीईओ दफ्तर में दिया धरना

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां‌ सितंबर माह का वेतन अब तक नहीं मिलने से जिले के अशासकीय स्कूलों के शिक्षकों, कर्मचारियों में नाराजगी है।

विभाग और सरकार के खिलाफ की नारेबाजी-

जिस पर शिक्षकों व कर्मचारियों ने उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय परिसर में धरना दिया। जिसमें उन्होंने विभाग और सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध जताया।

कहीं यह बात-

इस दौरान ‌धरना स्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि अक्तूबर का आधा माह गुजरने को है लेकिन शिक्षकों, कर्मचारियों को सितंबर माह का वेतन अब तक नहीं मिला है। राजकीय स्कूलों के शिक्षकों, कर्मचारियों को प्रत्येक माह प्रथम सप्ताह में ही वेतन मिल जाता है। शिक्षा मंत्री के आश्वासन के बाद भी अशासकीय स्कूलों के शिक्षकों, कर्मचारियों को वेतन समय पर नहीं मिल पा रहा है। तय हुआ कि यदि प्रत्येक माह प्रथम सप्ताह में वेतन नहीं मिल पाता है तो आगामी माहों में उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा।