अल्मोड़ा: छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित न होने पर छात्रों में नाराजगी, कुलपति का किया घेराव

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित न होने से नाराज छात्रों ने एसएस जीना विवि अल्मोड़ा में कुलपति का घेराव किया।

जानें

जिस पर छात्रों के उग्र तेवरों को देखते हुए कुलपति ने मौके पर ही उच्च शिक्षा मंत्री से फोन पर वार्ता की। उन्होंने छात्रसंघ चुनाव नवंबर में कराने की सैद्धांतिक सहमति दी है, इसके बाद छात्र शांत हुए। छात्रों ने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन जानबूझ कर छात्रसंघ चुनाव की तिथि घोषित नहीं कर रहा है। इससे संभावित दावेदारों सहित आम छात्रों को दिक्कतें हो रही है। कहा कि यदि चुनाव विलंब से हुए तो नव निर्वाचित छात्रसंघ का कार्यकाल बेहद कम रहेगा। कॉलेज में विकास कार्यों समेत छात्रों की समस्याओं के समाधान कराने में इससे दिक्कतें आएंगी।