प्रदीप कुमार राय, एसएसपी अल्मोड़ा ने जनपद के समस्त सीओ, थाना प्रभारी/चौकी प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत लोगों को साईबर अपराध, महिला सुरक्षा/बाल अपराध, उत्तराखण्ड पुलिस एप, ट्रैफिक आई एप व पुलिस हेल्प लाईन नम्बरों की जानकारी देने हेतु जागरुकता कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिये गये है।
लोगों को किया जागरूक-
इस क्रम में थानाध्यक्ष चौखुटिया दिनेश नाथ महन्त द्वारा ग्राम गनाई गैरसैंण रोड चौखुटिया में आयोजित रामलीला कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को साईबर अपराध के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी तथा बचाव के तरीके बताये गये, इसके अतिरिक्त यातायात नियमों, महिला सुरक्षा सम्बन्धी कानून, बाल अपराध के सम्बन्ध में भी विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी और पुलिस हेल्पलाईन नम्बरों के बारे में जानकारी देते हुए किसी भी आपातकालीन स्थिति में सम्पर्क करने हेतु बताया।