अल्मोड़ा: सड़क की मांग को लेकर ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के ग्राम सभा ध्यूली रौतेला के ग्रामीणों ने दुबरौली से ध्यूली-धौनी सड़क निर्माण की मांग की है।

ग्रामीणों की मांग-

जिस पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि 2016 में मुख्य मार्ग दुबरौली से ध्यूली-धौनी के लिए पांच किमी सड़क का निर्माण कार्य शुरू हुआ। छह साल बाद भी एक किमी सड़क नहीं बन पाई है। जिस पर ग्रामीणों ने धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के सदस्यों के साथ अल्मोड़ा कलक्ट्रेट पहुंचकर डीएम वंदना को ज्ञापन दिया। जिस पर नाराज ग्रामीणों ने डीएम को ज्ञापन सौंप कर शीघ्र सड़क निर्माण शुुरू करने की मांग की। डीएम ने निर्माण खंड के ईई से सड़क निर्माण की प्रगति रिपोर्ट मांगी है, साथ ही ईई को मौके में जाकर पांच नवंबर तक रिपोर्ट देने को कहा। डीएम ने ठेकेदार के काम नहीं करने पर पुन: टेंडर निकाल कर तीन महीने के भीतर सड़क निर्माण कार्य पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

यह लोग रहें मौजूद-

इस दौरान ज्ञापन सौंपने वालों में धर्मनिरपेक्ष युवा मंच के सयोंजक विनय किरौला, प्रधान गोविंद सिंह रौतेला, देवेंद्र अधिकारी, खड़क सिंह रौतेला, शेर सिंह रौतेला, कैलाश गुरुरानी, धन सिंह रावत, पंकज रौतेला, अमर सिंह रौतेला, मदन सिंह बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे।