अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। सिगनल कोर में तैनात ग्राम पंचायत मेहलचौरा निवासी सूबेदार ललित सिंह भंडारी (41) का गुरूवार को महाकालेश्वर श्मशान घाट पर सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
परिवार में शोक की लहर
जिस पर रानीखेत से आई कुमाऊं रेजीमेंट की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर देकर उन्हें अंतिम विदाई दी। सूबेदार ललित का शव 31 अक्तूबर को अंबाला से करीब एक किमी आगे रेल की पटरी के पास बरामद हुआ था। वह तैनाती स्थल जालंधर से छुट्टी लेकर घर के लिए रवाना हुए थे। वहीं परिजनों का कहना था कि वह लूटपाट का शिकार हुए होंगे और छीना-झपटी के दौरान उनके साथ यह हादसा हो गया। उनकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।