अल्मोड़ा: 30 जून तक दिव्यांगों के दस्तावेज उपलब्ध कराने के निर्देश, जानें


अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा की जिलाधिकारी वंदना सिंह ने बताया कि दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 के तहत जनपद के समस्त दिव्यांगजनों के विशिष्ट पहचान पत्र कार्ड बनाये जाने की कार्रवाई गतिमान है।

डीएम ने दिए यह निर्देश-
   
उक्त योजना दिव्यांगजनों के लिए भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है, जिसे किसी भी दशा में माह अगस्त, 2022 तक शत-प्रतिशत पूर्ण किया जाना है। इस संबंध में डीएम ने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिये कि व अपने अधीनस्थ ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत राज अधिकारी, आशा कार्यकत्री व ऑगनबाड़ी कार्यकत्रियों के माध्यम से दिव्यांगजन के मूल दस्तावेजों को संकलित करते हुए संबंधित विकासखंड के सहायक समाज कल्याण अधिकारी के माध्यम से जिला समाज कल्याण अधिकारी कार्यालय को 30 जून तक प्रत्येक दशा में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

इन नंबरों पर कर‌ सकते हैं संपर्क-

जिलाधिकारी ने बताया कि दिव्यांगजनों का पंजीकरण भारत सरकार के पोर्टल http://www.swavlambancard.gov.in  में किया जा रहा है।  उन्होंने बताया कि कार्य में किसी भी प्रकार की समस्या आने पर शैलेंद्र पांडे, सहायक समाज कल्याण अधिकारी, नोडल अधिकारी के दूरभाष संख्या 9410161444, व समाज कल्याण कर्यालय के दूरभाष संख्या 05962-235564 पर संपर्क कर सकते है।