अल्मोड़ा: व्यापारियों ने तहसील को मल्ला महल में स्थापित करने की उठाई मांग, सीएम ने व्यापारियों को दिया सकारात्मक आश्वासन

अल्मोड़ा: तहसील को मल्ला महल में स्थापित करने की मांग को लेकर सर्किट हाउस में व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिला। उन्होंने विस्तार से अपनी समस्या सीएम के सामने रखी। जिस पर सीएम ने सकारात्मक कार्रवाई करने का आश्वासन व्यापारियों को दिया।

इस संबंध में डीएम से की जाएगी वार्ता -सीएम

उन्होंने कहा कि इस संबंध में डीएम से वार्ता की जाएगी। व्यापारियों ने तहसील को मल्ला महल में स्थापित करने की मांग को लेकर पिछले एक पखवाड़े से हस्ताक्षर अभियान चलाया हुआ था। सीएम के कार्यक्रम से पूर्व चक्का जाम व मशाल जुलूस का कार्यक्रम था। जो सीएम से वार्ता कराए जाने के आश्वासन पर स्थगित किया गया था। व्यापारियों ने कहा कि सीएम के आश्वासन के बाद एक-दो दिन तक देखा जाएगा क्या कार्रवाई होती है उसके बाद सभी व्यापारियों से मिलकर अगला कदम उठाया जाएगा।

इस अवसर पर मौजूद रहे

इस अवसर पर नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष सुशील साह, केवल सती, दीप डांगी, त्रिलोचन जोशी आदि मौजूद थे। इसके बाद सीएम धामी ने बार एसोसिएशन के प्रतिनिधियों से मुलाकात की।