अल्मोड़ा: उत्तराखंड राज्य समान नागरिक संहिता के तहत परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित, यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर नागरिकों ने रखें अपने सुझाव

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड राज्य समान नागरिक संहिता के तहत अल्मोड़ा में परिचर्चा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर नागरिकों ने अपने सुझाव रखे।

समान नागरिक संहिता के संवैधानिक प्रावधानों पर डाला प्रकाश

इसमें नगर के प्रबुद्धजनों, महिलाओं, युवाओं, चिकित्सक संघ, स्वयंसेवी संगठनों, एनजीओ, बार एसोसिएशन, प्रेस प्रतिनिधियों, पंचायत प्रतिनिधियों समेत अन्य नागरिकों ने भाग लिया। विकास भवन सभागार में आयोजित गोष्ठी में विशेषज्ञ समिति के सदस्य और पूर्व मुख्य सचिव उत्तराखंड शासन शत्रुघ्नन सिंह ने समान नागरिक संहिता के संवैधानिक प्रावधानों पर प्रकाश डाला।

कहीं यह बात

उन्होंने कहा कि समिति राज्यभर में भ्रमण कर लोगों से इस कानून पर सुझाव, उनके विचार, विभिन्न वर्गों, जनजातियों के रीति-रिवाजों के बारे में सभी लोगों की राय ले रही है। इससे समान नागरिक संहिता कानून का ड्राफ्ट बनाते समय सभी धार्मिक एवं सांस्कृतिक भावनाओं का सम्मान करते हुए और विभिन्न प्रावधानों को समेट कर अपनी संस्तुति सरकार को दे सके। उन्होंने बताया कि वर्तमान तक लगभग सवा दो लाख से ज्यादा सुझाव कमेटी को ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से प्राप्त हो चुके हैं।

यह लोग रहें मौजूद

इस मौके पर विशेषज्ञ समिति के सदस्य अनु गौड़, सीडीओ अंशुल सिंह समेत विभिन्न धर्मों, समुदायों समेत विभिन्न पृष्ठभूमि के व्यक्ति मौजूद रहे।