द्वाराहाट: थानाध्यक्ष ने ग्राम चौकीदारों को गांव में सक्रिय रहने के दिए निर्देश

आज दिनांक 04.12.2022 को थानाध्यक्ष द्वाराहाट राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा थाना क्षेत्र के ग्राम चौकीदारी की थाने में मीटिंग आयोजित की गयी।

थानाध्यक्ष द्वाराहाट ने दिए आवश्यक निर्देश

इस मीटिंग में उपस्थित समस्त ग्राम चौकीदारों को उनके कर्तव्य से अवगत कराया गया एवं गाँव में घटित होने वाली समस्त छोटी-बड़ी घटनाओं की सूचना तत्काल थाना पुलिस को देने के निर्देश दिये गये तथा *गाँव में चल रहे समस्त प्रकार के विवाद, आपसी रंजिश की सूचना तत्काल थाना पुलिस को देने के निर्देश दिये गये ताकि समय रहते सम्बन्धित पक्षों के विरुद्ध निरोधात्मक कार्यवाही अमल में लाई जा सके। इसके अलावा गाँव में निवास करने वाले बाहरी मजदूरों एवं किरायेदारों एव गांव में घूमने वाले संदिग्ध बाहरी लोगों की सूचना भी तत्काल थाना पुलिस को देने हेतु प्रेरित किया गया, इसके अलावा ग्राम चौकीदारों को अपना आचरण सही रखने और किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों एवं अवैध कारोबार से सम्बन्ध नहीं रखने के निर्देश भी दिये गये ।

दी सख्त हिदायत

सभी को सख्त हिदायत दी गई, यदि कोई ग्रामचौकीदार गाँव में किसी अवैध कारोबार या आपराधिक गतिविधियों में लिप्त पाया जाएगा तो उसके विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।