अल्मोड़ा दुखद: अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा वाहन, दो महिलाओं की मौत, चालक हायर सेंटर रेफर

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई हैं। अल्मोड़ा के भिकियासैंण के तहसील के दल्मोड़ी-बघाड़ मोटर मार्ग पर बघाड़ के समीप एक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई।

सड़क हादसे में दो की मौत

मिली जानकारी के अनुसार यहां महेंद्रा जीनीयो वाहन अनियंत्रित होकर गहरे खाई में जा गिरा। यह हादसा शुक्रवार सुबह नौ बजे के आसपास हुआ। जब बघाड़ के समीप महेंद्रा जीनीयो यूके 04 सीए 4761अनियत्रिंत होकर 200 मीटर गहरे खाई में जा गिरी। जिस पर ग्रामीणों ने तत्काल रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाल कर तीन लोगों को सड़क तक पहुंचाया तथा 108 की मदद से सीएचसी लाया गया। यहां डाक्टरों ने यशोदा देवी 65 पत्नी कुन्दन सिंह,मोहनी देवी 40 पत्नी कृपाल सिंह को मृत घोषित कर दिया। जबकि चालक कुंवर सिंह को सीएचसी भिकियासैंण में प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।

अस्पताल पंहुचे विधायक, जताया दुख

इस घटना पर विधायक डा. प्रमोद नैनवाल ने अस्पताल पहुंचकर घटना पर दुख जताया तथा प्रभावित परिजनों को ढांढस बंधाया।