अल्मोड़ा: झांकर सैम मंदिर के समीप श्रद्धालुओं की मिनी बस पलटी, 25 यात्री घायल

धौलादेवी ब्लॉक के झांकर सैम मंदिर के समीप शुक्रवार को श्रद्धालुओं से भरी एक मनी बस दुर्घटनाग्रस्त होकर बीच सड़क में पलट गई। जिसमें सवार 25 यात्री घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए सीएचसी धौलादेवी लाया गया। जहां दो गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। सभी लोग लमगड़ा ब्लॉक के चाय खान के बताए जा रहे है।

स्टेरिंग फेल होने से सड़क में पलटी मिनी बस..घायलों का उपचार जारी

मिली जानकारी के अनुसार  मिनी बस संख्या युके 04पीए 0071 झांकर सैम मंदिर से आरतोला की ओर आ रही थी। इसी बीच मंदिर से कुछ ही दूरी पर अचानक बस का स्टेरिंग फेल हो गया। जिस वजह से बस बीच सड़क पलट गई। बस के दुर्घटनाग्रस्त होते ही बस में सवार लोगों की चीख पुकार निकल गई। जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को 108 की मदद से सीएचसी धौलादेवी लाया गया। जहां घायलों का उपचार किया गया।

गंभीर घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर किया रेफर

सीएचसी प्रभारी डॉ. बीबी जोशी ने बताया कि अस्पताल में 16 घायल लोगों का उपचार किया गया। जिसमें गंभीर रूप से घायल भावना घनखोली को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

मिनी बस में 25 लोग सवार थे

सुशील कुमार, थाना प्रभारी,दन्या ने बताया की श्रद्धालुओं की एक बस झांकर सैम मंदिर के समीप सड़क पर पलट गई। जिसमें चालक लक्ष्मण सिंह समेत 25 लोग सवार थे।