अल्मोड़ा: पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने पर  एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार व ईको वैन सीज, अन्य पांच शराब पीकर उत्पात मचाने पर  हुए गिरफ्तार

दिनांक 15/04/2022 को स्थान पूजाखेत द्वाराहाट पर चैकिंग के दौरान उपनिरीक्षक निखिलेश सिंह बिष्ट द्वारा वाहन संख्या UK01TA-3998 ईको वैन को चैक किया गया जिसे चालक कैलाश तिवारी पुत्र सुरेश चन्द्र तिवारी निवासी-ग्राम-असगोली पो0-पैठाणी द्वाराहाट उम्र करीब 37 वर्ष बिना डीएल शराब के नशे में वाहन चलाता हुआ पाया गया, चालक को मोटर वाहन अधिनियम की धारा-3/181/185/202/207 एमवी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।

गिरफ्तार वाहन चालक

कैलाश तिवारी पुत्र सुरेश चन्द्र तिवारी निवासी-ग्राम-असगोली पो0-पैठाणी द्वाराहाट उम्र-37 वर्ष करीब

द्वाराहाट पुलिस ने शराब पीकर उत्पात मचाने वाले पाँच व्यक्तियो को किया गिरफ्तार

दिनांक 15/04/2022 को स्याल्दे बिखौती मेले के दौरान मेला क्षेत्र में शराब पीकर उत्पात मचाने वाले पाँच व्यक्तियों को थाना द्वाराहाट पुलिस द्वारा धारा-81 उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत गिरफ्तार किया गया ।सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वाराहाट में डाक्टरी मुआयना किया गया। जिनके द्वारा अपने जुर्म का इकबाल करने पर *कुल 2500/-रु0 जुर्माना वसूल कर थाने से रिहा किया गया ।

गिरफ्तार व्यक्तियों का नाम/पता

1. विक्रम किरौला पुत्र कुन्दन सिंह किरौला निवासी-ग्राम-मल्ली किरौली थाना-द्वाराहाट जनपद-अल्मोड़ा ।
2. पंकज किरौला पुत्र भगवत किरौला निवासी-तल्ली किरौली पो0-कफड़ा  थाना-द्वाराहाट जनपद-अल्मोड़ा ।
3. गोपाल सिंह रावत पुत्र बालम सिंह रावत निवासी-ग्राम-खलना पो0-खलना थाना-द्वाराहाट जनपद-अल्मोड़ा ।
4. त्रिलोक राम पुत्र दीवानी राम निवासी-ग्राम छतगुल्ला थाना-द्वाराहाट जनपद-अल्मोड़ा ।
5. नवल जोशी पुत्र पूरन चन्द्र जोशी निवासी-ग्राम-छतगुल्ला पो0 छत्तगुल्ला थाना-द्वाराहाट जनपद-अल्मोड़ा ।