अल्मोड़ा जिले के सरकारी अस्पतालों में उपचार कराने वाले मरीजों के लिए राहत की खबर है। अब जिले के 27 स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को ईसीजी समेत यूरिक एसिड जांच की सुविधा भी मिलेगी। इसके लिए इन केंद्रों में विभाग की ओर से जरूरी उपकरण उपलब्ध करा दिए गये है। जांच की सुविधा शुरू होने से खासकर दूरस्थ क्षेत्रों के मरीजों को लाभ मिलेगा।
अब तक शुगर और हीमोग्लोबिन जांच की मिलती थी सुविधा
सरकारी अस्पतालों में कई बार खासकर दूरस्थ क्षेत्र के अस्पतालों में उचित उपचार नहीं मिलने से और डॉक्टरों की कमी से मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ती है।अब इन अस्पतालों में विभाग की ओर से धीर-धीरे सुविधाएं बढ़ाई जा रहीं है। जहां अब तक स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को शुगर और होमोग्लोबीन जांच की सुविधा मिल रहीं थी।
विभाग ने स्वास्थ्य केंद्रों में जांच के लिए उपलब्ध कराए उपकरण
वहीं अब 27 स्वास्थ्य केंद्रों में मरीजों को कॉलस्ट्राल, ईसीजी और यूरिक एसिड जांच की भी सुविधा मिलने लगेगी। जिससे दूर-दराज के मरीजों को लाभ होगा। बकायदा इसके लिए विभाग ने अस्पतालों में उपकरण उपलब्ध कराने के साथ ही अस्पतालों में तैनात फार्मासिस्टों सीएचओ और एएनएम उपकरणों के संचालन के लिए दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया।
कर्मचारियों को दिया जा चुका है प्रशिक्षण- दीपक भट्ट
जिला कार्यक्रम प्रबंधक एनएचम दीपक भट्ट ने बताया कि अब ईसीजी और यूरिक एसिड की जांच की सुविधा भी मिलने लगेगी। इसके लिए अस्पतालों में उपकरण उपलब्ध करा दिए है। कर्मचारियों को प्रशिक्षण भी दिया जा चुका है।