अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। यहां भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला मंत्री विनीत बिष्ट ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 100वें मन की बात कार्यक्रम में अधिक से अधिक लोगो से भागीदारी करने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 100वां एपिसोड
विनीत बिष्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रेडियो से प्रसारित मन की बात कार्यक्रम में अपने विजन को देश के सामने रखते आए है, वो एक विकसित देश के सपने को देखते है। उनकी कल्पना का भारत कैसा है। वो महीने के अंतिम रविवार को रेडियो के माध्यम से आम लोगों के मध्य अपनी बात रखते आये है। समाज के अंतिम छोर के लोगों की कहानी उनकी बातें उनके कार्य भी प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगों के मध्य रखते है। प्रधानमंत्री का यह 100वां मन की बात का कार्यक्रम है। जिसे देश का हर युवा सुनना चाह रहा है।
कल रविवार को होगा प्रसारित
देश के युवाओं के आदर्श नरेंद्र मोदी ने आज भारत को पूरे विश्व में एक अलग मुकाम प्रदान कराया है। आज भारत का डंका पूरे विश्व में बज रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का 100वां एपिसोड रविवार को प्रसारित होगा। साल 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद उन्होंने इस मासिक रेडियो कार्यक्रम की शुरुआत की थी। इसमें राजनीति से अलग समाज की चर्चा हुई। इस दौरान पीएम ने 500 से ज्यादा लोगों से बात की, जो कुछ नया और असाधारण कर रहे हैं, लेकिन गुमनाम रहे। मन की बात’ रेडियो प्रोग्राम कई मायनों में खास है। इसके असर को समझने के लिए प्रसार भारती ने IIM रोहतक की मदद से स्टडी करवाई, जिसमें कई अनोखी बातें निकलकर आई। जैसे, 9 सालों के दौरान इसे 1 अरब लोग कम से कम एक बार सुन चुके हैं। वहीं लगभग 23 करोड़ लोग नियमित तौर पर इस कार्यक्रम को सुनते और कुछ न कुछ नया जानते हैं। इसके अलावा इसकी सबसे खास बात है कि पीएम सीधे ऐसे लोगों से संवाद करते हैं, जिन्हें कोई नहीं जानता। लेकिन जो देश और समाज के लिए कुछ न कुछ कर रहे हैं, इसलिए इस बार के मन की बात कार्यक्रम अधिक से अधिक लोगों ने सुनना चाहिए।