अल्मोड़ा: उत्तराखंड भारत स्काउट व गाइड विकासखण्ड लमगड़ा के तत्वावधान में आयोजित हुआ शिविर

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड भारत स्काउट एवं गाइड विकासखण्ड लमगड़ा के तत्वावधान में तृतीय सोपान शिविर का आयोजन अटल उत्कृष्ट रा इंटर कॉलेज कनरा में दिनांक 26.10.23 से  28.10.23 तक आयोजित किया गया।

शिविर में कुल 93 बच्चें कर रहे प्रतिभाग

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि की भूमिका जिला पंचायत सदस्य धूरासंगरौली  देवकी बिष्ट, विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कनरा नारायण राम द्वारा निभाई गई। वहीं विकासखण्ड लमगड़ा के विभिन्न माध्यमिक विद्यालयों के 47 स्काउट और 46 गाइड कुल  93 बच्चे प्रतिभाग कर रहे है। बताया कि इस शिविर में छात्र छात्राओं को प्राथमिक चिकित्सा,अनुमान लगाना, गांठ बंधन, पायनीयरिंग, टेंट बनाना, ध्वज शिष्टाचार आदि विषयों की शिक्षा दी जा रही है।

प्रतिभागियों ने दी शानदार प्रस्तुति

इस शिविर के अंतिम दिवस के रात्रि कैंपफायर में प्रतिभागियों द्वारा मनमोहक नृत्यों एवं रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। नन्हे नन्हे स्काउट गाइडों द्वारा जन जागरूकता से संबंधित नाटक भी प्रस्तुत किए गए। शिविर के समापन अवसर पर ब्लॉक सचिव लमगड़ा मीनाक्षी जोशी द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया।

यह लोग रहें उपस्थित

इस अवसर पर चतुर सिंह बिष्ट, एल ओ सी स्काउट शेर राम टम्टा, भुवन जोशी, कैलाश चन्द्र, दीपा बोहरा,  हरीश मेवाड़ी,  शीला, रुचि जोशी, याचना मैठाणी,  संतोष कुमार, त्रिलोक राम, नरेश चंद्र, रजनीश चौहान, दीप चंद्र पांडेय, लतिका चंद्रा,  दर्शन सिंह नेगी,  दिनेश जोशी,  देवी दत्त बडोला, दीवान सिंह, त्रिलोक सिंह एवं अभिभावकगण आदि उपस्थित रहे।

शिविर के सफल आयोजन पर जताई खुशी

शिविर के सफल आयोजन पर खण्ड शिक्षा अधिकारी लमगड़ा प्रेमा बिष्ट द्वारा प्रसन्नता प्रकट की गई एवं सभी प्रतिभागी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।