अल्मोड़ा: लंबित मांगों के निराकरण के लिए आंदोलनरत गुरिल्लों के धरना प्रदर्शन को पांच हजार दिन पूरे, निकाली रैली

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। नौकरी, पेंशन समेत लंबित मांगों के निराकरण के लिए आंदोलनरत गुरिल्लों के धरना प्रदर्शन को गुरुवार को पांच हजार दिन पूरे हो गए हैं।

गुरिल्लों का आंदोलन

जिस पर पांच हजार दिन पूरे होने पर नाराज गुरिल्लों ने गुरुवार एसएसबी स्वयं सेवक कल्याण समिति के बैनर तले अल्मोड़ा में आक्रोश रैली निकाली। गुरिल्लों ने गांधी पार्क से माल रोड पर शिखर तिराहे तक जुलूस निकाला। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि गुरिल्ले विभिन्न मांगों को लेकर पिछले 17 वर्षों से संघर्षरत हैं। इस बीच उनके धरना प्रदर्शन को पांच हजार दिन पूरे हो गए हैं, लेकिन सरकार की ओर से उनकी मांगों को अनदेखा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि 17 सालों में केंद्र और राज्य सरकार ने गुरिल्लों के लिए अनेक योजनाएं बनाईं, लेकिन उन पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं की गई। जिससे गुरिल्लों में भारी रोष है। साथ ही मांग पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की भी चेतावनी दी।

लिया भाग

इस मौके पर यहां रैली और धरना प्रदर्शन में अल्मोड़ा जिले के विभिन्न ब्लॉकों समेत गढ़वाल, चमोली, आदि स्थानों के गुरिल्लों ने भाग लिया।