अल्मोड़ा: पुलिस की कार्यवाही, अवैध रेता भरकर ले जा रहे पिकअप को किया सीज

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर है। रामचंद्र राजगुरु एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को जनपद में अवैध खनन की रोकथाम हेतु अवैध खनन सामग्री परिवहन करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।

पुलिस ने अवैध रेता भरकर ले जाने पर वाहन किया सीज

इसी क्रम में आज दिनांक 11 जून 2023 को थाना देघाट पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान नागचूला रोड के पास छीपा मोड़ पर एक पिकअप संख्या UK19CA0125 को रोककर चैक किया तो वाहन चालक दर्शन सिंह निवासी दुम्लिकोट पोस्ट ददोली तल्ली जिला पौड़ी गढ़वाल द्वारा बिना लाइसेंस बिना कागजात, वाहन मे अवैध रेता परिवहन किया जा रहा था, बिना कागजात अवैध रेता परिवहन करने पर वाहन को मौके पर सीज किया गया। अवैध रेता परिवहन के सम्बन्ध मे रिपोर्ट उप जिलाधिकारी भिकियासैन को प्रेषित की जा रही है।