अल्मोड़ा: रंगारंग कार्यक्रमों के साथ लिटरेचर फेस्टिवल का समापन, झोड़ा, चांचरी, छपेली का गायन कर कलाकारों ने मचाया धमाल

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। ग्रीन हिल्स संस्था की ओर से मल्ला महल में लिटरेचर फैस्टिवल आयोजित हो रहा है।

लिटरेचर फेस्टिवल का आयोजन

जिसमें रंगारंग कार्यक्रमों की काफी धूम रही। फैस्टिवल के अंतिम दिन नंदा लोक कला केंद्र की ओर से प्रस्तुत झोड़ा, चांचरी, छपेली गायन से कार्यक्रमों का शुभारंभ हुआ। इसके बाद प्रसिद्ध गायक रवि जोशी और साथी कलाकारों ने शास्त्रीय संगीत की मनमोहक प्रस्तुति दी। इस दौरान भारतीय कविता एवं अंग्रेजी साहित्य व उर्दू नज्म विषय पर प्रो. श्रवण शर्मा और डॉ. रेनू उनियाल ने प्रो. सैयद अली हामिद ने परिचर्चा की। देर रात प्रसिद्ध कुमाऊंनी गायक बीके सामंत ने अपनी गायकी से मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने थल की बाजार… सहित कई कुमाऊंनी गीत गाए। इस कार्यक्रम के दौरान दर्शकों की काफी भीड़ रही।