अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पल-पल मौसम में बदलाव जारी है। वहीं अल्मोड़ा में जमकर हुई बारिश के बाद मलबा आ गया। पीएमजीएसवाई के अधीन ठाणा-मटेना, धुवासिमल-कुंज लोहना सड़क, बाराकूना-चल्थी, कलौटा, मंगलता और भुजान पोखरा सड़क में मलबा आ गया।
बारिश के बाद आया मलबा
इससे रविवार को जिले की छह ग्रामीण सड़के बंद हो गई। इससें यातायात बाधित रहा। साथ ही ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी झेलनी पड़ी। सड़कें बंद होने से दो हजार से अधिक की आबादी प्रभावित रही। वहीं 30 से अधिक गांवों का सड़क संपर्क कट गया है। मिली जानकारी के अनुसार बताया गया है कि सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी मौके पर भेजी गईं हैं। आपदा प्रबंधन विभाग के मुताबिक जल्द सड़कों पर आवाजाही शुरू कराई जाएगी।