अल्मोड़ा: नगरपालिका सभागार में आयोजित हुआ प्रतिमा सम्मान समारोह, तीन होनहारों दीक्षा जोशी, कान्हा जोशी व हिफजान खान को किया गया सम्मानित

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा के स्व० विजय जोशी सभागार में एक प्रतिमा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।

प्रतिमा सम्मान समारोह का आयोजन

जिसमें अल्मोड़ा जनपद से दीक्षिता जोशी, जो मूल रूप से दन्या अल्मोड़ा की निवासी हैं, उनके द्वारा भारतीय सिविल सेवा की परीक्षा 1.A.S. में सफलता प्राप्त कर 58वां स्थान प्राप्त करने पर व कान्हा जोशी बक्शीखोला अल्मोड़ा द्वारा संघ लोक सेवा आयोग (CAPF) में असिस्टेंट कमान्डेन्ट, भर्ती परीक्षा पास कर देशभर में 16वां स्थान प्राप्त करने पर एवं हिफजान खान, ईदगाह के पास कैन्ट अल्मोड़ा द्वारा अण्डर 14 फुटबाल में भारत की ओर से खेल कर विजयी होने पर नगर पालिका परिषद, अल्मोडा द्वारा अल्मोड़ा नगर के नागरिकों की ओर से उनका माल्यार्पण कर अंग वस्त्र भेंट कर स्मृति चिन्ह से उनका नागरिक सम्मान किया गया ।

तीनों होनहार युवाओं को किया सम्मानित

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए डॉ० लक्ष्मी कान्त ने कहा कि कड़ी मेहनत एवं लगन के साथ किसी भी सफलता को प्राप्त किया जा सकता है। साथ ही बच्चों को अपना उद्देश्य स्पष्ट रखना चाहिए जिससे कि उन्हें यह पता चल सके कि उन्हें किस क्षेत्र में जाना है तथा उसी के अनुसार अपनी तैयारियां भी कर सके। विवेकानन्द पर्वतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक डॉ० लक्ष्मी कान्त के संस्थान के पूर्ण कालिक निदेशक बनने पर उनको भी बधाई दी गई। साथ ही उनको पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।

पढ़ाई के साथ खेल में रखें रूचि

कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र तिवारी सभासद द्वारा किया गया । इस अवसर पर दीक्षिता जोशी की मां दीपा जोशी एवं पिता आई०के० जोशी, तथा कान्हा जोशी की माता प्रेमा जोशी एवं पिता किशन चन्द्र जोशी व हिफजान खान की माता एवं पिता जुबेर खान को भी पुष्प गुच्छ, अंग वस्त्र तथा प्रतीक चिन्ह देकर उन्हें भी सम्मानित किया गया । इस अवसर पर तीनों होनहारों को होटल एसोसियेशन, बैटमिंटन एसोसियेशन फुटबॉल एसोसियेशन एवं मुस्लिम समाज की आरे से भी बधाई दी गयी। इस समारोह में अल्मोड़ा की प्रतिमाओं प्रतिभाओं का सम्मान करते हुए पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी ने कहा कि यह सम्मान अल्मोड़ा नगर के नागरिकों की ओर से किया जा रहा है। पालिकाध्यक्ष ने युवाओं से अनुरोध किया कि वे पढ़ाई के साथ-साथ खेलों पर भी ध्यान केन्द्रित करें, तथा नशे से दूर रहे। नशा युवा पीढ़ी को गर्त की ओर ले जा रहा है। अतः नशे से दूर रहकर सब कुछ हासिल किया जा सकता है।

यह लोग रहें उपस्थित

इस मौके पर पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी, अर्बनबैंक के पूर्व चेयरमैन आनन्द सिंह बगडवाल, वरिष्ट पत्रकार नवीन बिष्ट, डे-केयर सेन्टर के अध्यक्ष हेमचन्द जोशी सभासद दीपा साह, मनोज जोशी कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह भोज, कांग्रेस कमेटी के नगर अध्यक्ष तारा चन्द्र जोशी, पूर्व सभासद अशोक पाण्डे हरीश कनवाल, डॉ० जे०सी० दुर्गापाल, केवल सती, नूर खान, लक्ष्मण सिंह ऐठानी, महेश लाल, पूर्व भा०ज०पा० अध्यक्ष रवि रौतेला, एल०के० पन्त, चन्द्रमणि भट्ट, डॉ० रमेश लोहनी, कमल कुमार पाठक, लक्ष्मण सिंह नवीन जोशी, निर्मल जोशी, निर्मल रावत, सहित नगर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।