अल्मोड़ा: आईटीबीपी कोसी में प्रशिक्षण ले रहे चालकों को दी गई यातायात नियमों की जानकारी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक 18/07/2023 को माउण्टेन ड्राइविंग स्कूल आईटीबीपी कोसी में सेनानायक पुनीत सचदेवा की उपस्थिति में अल्मोड़ा पुलिस के यातायात उपनिरीक्षक अयूब अली द्वारा आईटीबीपी के विभिन्न लोकेशनों से रोड ड्राइविंग का अभ्यास करने आये चालकों को रोड साईन,रोड सेंस,हाइवे कोड एवं यातायात नियमों के बारे में भली-भांति जानकारी दी गई।

इस संबंध में दी जानकारी

इस दौरान ट्रैफिक पुलिस द्वारा किये जाने वाले संकेतो को उदाहरण सहित समझाया गया। ट्रैफिक चिन्हों में किस चिन्ह पर चालक को क्या कार्यवाही करनी या नही करनी चाहिये इसे विस्तारपूर्वक समझाया गया। साथ ही यातायात नियमों के बारे में व उनके उल्लघंन पर मोटर वाहन अधिनियम में की जाने वाले चालानी कार्यवाही के बारे में भी समझाया गया ।

यह लोग रहें मौजूद

इस दौरान आईटीबीपी के अधिकारी/कर्मचारीगण व अल्मोड़ा पुलिस के हे0 कानि0 मनोहर राम,कानि0 ललिता प्रसाद मौजूद रहे।