अल्मोड़ा: चमोली घटना पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता व अधिवक्ता अखिलेश टम्टा व संस्थापक सदस्य भुवन चंद्र जोशी ने जताया शोक

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड के चमोली जिले में नमामि गंगे परियोजना के पास एसटीपी प्लांट में बिजली का करंट लगने के कारण उसकी चपेट में आने से 16 लोगों की दुःखद मौत पर आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश टम्टा अधिवक्ता व आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य भुवन चन्द्र जोशी ने शोक व्यक्त किया है।

चमोली घटना पर जताया शोक

आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश प्रवक्ता अखिलेश टम्टा ने कहा इस कठिन घड़ी में हम सभी इस दुर्घटना से प्रभावित व्यक्तियों एवं उनके परिवारजनों के साथ खड़े हैं। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करने एवं परिजनों को इस अपार कष्ट को सहने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की। इसके साथ ही अखिलेश टम्टा ने सरकार से मांग की है कि इस घटना के जिम्मेदार व्यक्तियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाए।

इस हादसे के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों पर हो सख्त कार्रवाई

आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य भुवन चन्द्र जोशी ने कहा कि हादसे पर प्रभावित लोगों की मदद छोड़ कांग्रेस और भाजपा जैसे दर इस मुद्दे में आरोप प्रत्यारोप में जुटे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि चमोली हादसा सरकार और विभाग की बड़ी लापरवाही को दर्शाता है। इस हादसे के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज होना चाहिए। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड के चमोली जिले में घटा दर्दनाक हादसा,नमामि गंगे परियोजना परिषद में विद्युत करंट फैलने से लगभग 16 लोगों की मौत और कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। इस दर्दनाक हादसे पर उन्होंने गहरा शोक व्यक्त करते हुए मृतकों की आत्मा की शांति एवं उनके परिवारजनों को दुःख को सहने का धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में बन रही जल विद्युत परियोजनाएं हो या भारी सड़क निर्माण आदि के कार्य सभी में श्रमिकों अथवा स्थानीय लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करना सरकार का दायित्व है।