अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। रामचंद्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को स्कूलों/कॉलेजों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के निर्देश दिए गए है।
इन स्कूलों में हुआ कार्यक्रम का आयोजन
इसी क्रम में दिनांक- 28.07.2023 को थानाध्यक्ष धौलछीना सुशील कुमार के नेतृत्व में धौलछीना पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत विभिन्न स्कूलों राजकीय इंटर कालेज धौलछीना, पार्वती कान्वेंट पब्लिक स्कूल धौलछीना, अटल उत्कृष्ट रा०इ० कालेज, नौगांव, जूनियर हाईस्कूल नौगांव, सरस्वती विद्या मंदिर बाडेछीना, में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ड्रग्स के प्रति किया जागरूक
इस कार्यक्रम के दौरान स्कूल/कालेजों में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं को ड्रग्स के प्रति जागरूक करते हुए नशे के दुष्प्रभावों की जानकारी देकर नशे से दूर रहने तथा अन्य लोगों को भी जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया।
यातायात नियमों की दी जानकारी
यातायात नियमों की जानकारी देकर हमेशा पालन करने, नाबालिगों को बालिग होने तक वाहन नहीं चलाने की उचित हिदायत दी गई, साईबर अपराध के सम्बन्ध जागरुक करते हुए बचाव के उपाय बताये गये। छात्राओं को महिला सुरक्षा के प्रति जागरुक करते हुए उनके अधिकारों व कानूनी प्रावधानों की जानकारी दी गई, गौरा शक्ति की जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन की प्रकिया को समझाकर रजिस्ट्रेशन हेतु प्रेरित किया गया तथा हेल्पलाईन नम्बरों डायल 112, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, महिला हेल्पलाइन नंबर 1090, चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 आदि के संबंध में जानकारी दी गयी।