रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा व अल्मोड़ा पुलिस के समस्त अधिकारी कर्म0गणों द्वारा आज दिनांक 13.08.2023 को “मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत देश की आजादी में अपना जीवन बलिदान करने वाले बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों के सम्मान में हाथों में माटी (मिट्टी) लेकर अमर शहीदों के बलिदान को याद किया गया।
घरों में राष्ट्र ध्वज तिरंगा को सम्मानपूर्वक फहराने की अपील
“मेरी माटी मेरा देश” अभियान के तहत जनपद के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में लोगों के साथ हाथों में माटी लेकर बहादुर स्वतंत्रता सेनानियों और वीरों का सम्मान करने हेतु प्रेरित/जागरुक किया गया साथ ही फ्लेक्सी/बैनरों के माध्यम से जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर अभियान को सफल बनाने हेतु लोगों को प्रेरित करते हुए हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत 13 अगस्त से 15 अगस्त 2023 तक अपने घरों में राष्ट्र ध्वज तिरंगा को सम्मानपूर्वक फहराने की अपील की गई ।