अल्मोड़ा: जंगली सुअरों का बढ़ रहा आतंक, गांवों की फसलों को‌ पंहुचा रहें नुकसान, किसान परेशान

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के सोमेश्वर के तहसील के 12 से अधिक गांवों में जंगली सुअरों का आतंक बढ़ता जा रहा है।

फसलों को बर्बाद कर रहे जंगली सुअर

यह जंगली सुअर फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। जिससे किसान मायूस हैं। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया अर्जुनराठ, भाना राठ, रतुराठ, जेचौली, टाना, भंवरी, नारंतोली, रौतेला गांव, भंडारी गांव, बैंगनीया समेत कई गांवों में सुंअरों का आंतक दिनों दिन बढ़ता जा रहा है। जो धान, ज्वार, बाजरा, गडेरी आदि की फसल को नष्ट कर रहे हैं। इससे किसानों की आर्थिकी पर बुरा असर पड़ रहा है।

की यह मांग

जिस पर ग्रामीणों ने प्रशासन से किसानों को मुआवजा देकर राहत पहुंचाने की मांग की है।