अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। आज अल्मोड़ा में अर्थ एवं संख्या विभाग, उत्तराखंड, देहरादून के द्वारा धारानौला स्थित जिला पंचायत, सभागार में स्थानीय निकाय आय व्यय वर्गीकरण एवं ग्रामवार आधारभूत आंकड़ों से संबंधित मंडल स्तरीय एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।
स्थानीय निकाय के डाटा की होती है बहुत महत्वपूर्ण भूमिका
जिसमें बताया गया कि राज्य की आय व्यय की गणना में स्थानीय निकाय के डाटा की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती है। प्रदेश के समस्त स्थानीय निकायों से उनके आय-व्यय का डेटा प्रत्येक वर्ष अर्थ एवम संख्या विभाग द्वारा एकत्रित कर अर्थ एवं संख्या निदेशालय द्वारा बनाए गए सॉफ्टवेयर में फीड कराया जाता है। जिसके आधार पर निदेशालय, अर्थ एवं संख्या द्वारा अन्य महत्वपूर्ण तथ्यों के साथ उक्त डाटा के आधार पर राज्य की आय का अनुमान जैसे महत्वपूर्ण सूचनाओं को तैयार किया जाता है जो कि राष्ट्रीय स्तर पर बजट आवंटन एवं अन्य तुलनात्मक अध्ययन के समय सहायक होते हैं। साथ ही प्रत्येक वर्ष अर्थ एवं संख्या विभाग द्वारा जनपद में स्थित समस्त राजस्व गांव से विकास खंडों के माध्यम से ग्रामीण आधारभूत आंकड़ों का डाटा प्राप्त किया जाता है। तत्पश्चात उसे ऑनलाइन किया जाता है । उक्त आंकड़े प्रत्येक ग्राम में उपलब्ध सुविधाओं, जनसंख्या इत्यादि का विवरण होता है जो प्रदेश के विकास की नीति निर्माण में अत्यधिक सहायक सिद्ध होता हैं l
कार्यशाला में किया प्रतिभाग
इस प्रशिक्षण कार्यशाला का प्रारंभ संयुक्त निदेशक अर्थ एवं संख्या निदेशालय, चित्रा एवम संयुक्त निदेशक, कुमाऊं मंडल राजेंद्र तिवारी जी द्वारा किया गया। कार्यशाला में चित्रा (संयुक्त निदेशक), मनीष राणा (उपनिदेशक), अतुल आनंद (अर्थ एवम संख्याधिकारी), बृजेश कुमार ( अपर सांख्यिकी अधिकारी) द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। साथ ही शंका समाधान पर चर्चा की गई। कार्यशाला में कुमाऊं मंडल के समस्त जिलों से जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी एवं अपर संख्या अधिकारियो द्वारा प्रतिभाग किया गया।