अल्मोड़ा: अदालत का फैसला, मारपीट और दहेज उत्पीड़न मामले में अभियुक्त को किया दोषमुक्त

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। मारपीट और दहेज उत्पीड़न के मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट शुभांगी गुप्ता की अदालत ने आरोपी दीपक सिंह निवासी मल्ली नाली अल्मोड़ा को दोषमुक्त किया है।

जानें पूरा मामला

अधिवक्ता शेखर लखचौरा ने बताया कि वादी की बहन की शादी जून 2013 को दीपक के साथ हुई थी। आरोप लगा था कि शादी के कुछ समय बाद दीपक ने मारपीट और दहेज उत्पीड़न कर दो बच्चों के साथ घर से निकाल दिया था। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज हुआ था।

अदालत का फैसला

वहीं इस मामले में अदालत ने दीपक को दोषमुक्त कर दिया।