अल्मोड़ा: मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण शुरू, सात दिवसीय चलने वाले शिविर में दी जाएगी यह जानकारी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के धौलछीना के ग्राम पंचायत सील में मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण शुरू हो गया है।

इस संबंध में दी जाएगी जानकारी

जो नेशनल बी बोर्ड के तहत सनलाइट इंडिया एग्रो ने सात दिनी मधुमक्खी पालन प्रशिक्षण शुरू किया है। इसमें शहद परागण, मधुमक्खियों की प्रजातियों, मधुमक्खियों में रोग और इलाज, रानी उत्पादन आदि के विषय में प्रशिक्षणर्थियों को जानकारी दी जाएगी।

यह लोग रहें मौजूद

इस मौके पर प्रशिक्षक दुर्गा सिंह धामी, राज वालिया, सतीश पांडे, कमलेश भट्ट, दिनेश आर्य, राजेंद्र बिष्ट, दीपा देवी, मंजू बिष्ट, शोभा देवी, हेमा देवी आदि मौजूद रहे।