अल्मोड़ा: नगरपालिका की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन जारी, हुआ दोहरा शतक पूरा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के रानीखेत में छावनी क्षेत्र से सिविल एरिया को पृथक कर चिलियानौला नगर पालिका परिषद में शामिल करने की मांग लगातार जारी है।

धरना प्रदर्शन को हुए 200 दिन पूरे

इस मांग को लेकर गांधी चौक में धरना जारी है। इस धरने को 200 दिन हो गए ‌है। बताया गया है कि धरने के दोहरे शतक पूरा होने के बावजूद मांग को लेकर सार्थक करवाई नहीं होने से लोगों में आक्रोश है। धरना स्थल पर आंदोलनकारियों ने कहा कि दो सौ दिन पूर्ण होने के बावजूद सार्थक करवाई नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। जिसमें तय हुआ कि छावनी से मुक्ति की लड़ाई को बापू की तरह अहिंसा और सत्याग्रह के हथियार से जीता जाएगा।

यह लोग रहें मौजूद

इस मौके पर धरना स्थल पर आंदोलनरत नागरिकों ने नारेबाजी की। इस अवसर पर कैलाश पांडेय, गिरीश भगत, नरेंद्र रौतेला, चन्द्र शेखर गुरुरानी, हरीश मैनाली, भुवन लाल साह, मुकेश साह, जयंत रौतेला, नेहा साह माहरा सहित तमाम लोग मौजूद रहे।