अल्मोड़ा: डोलीडाना में बिट्टू कर्नाटक ने किया क्रिकेट मैच का उद्घाटन, खिलाड़ियों को वितरित किए क्रिकेट किट

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है।‌आज पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने डोली डाना में क्रिकेट मैच का उद्घाटन किया और खिलाड़ियों को क्रिकेट किट भी प्रदान किया।

अल्मोड़ा के युवाओं को खेलों में आगे बढ़ाने के लिए संसाधनों की आवश्यकता जरूरी- बिट्टू कर्नाटक

डोलीडाना पहुंचने पर क्रिकेट खिलाड़ियों ने पूर्व दर्जामंत्री कर्नाटक का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। इसके बाद सभी खिलाड़ियों से कर्नाटक ने परिचय प्राप्त किया तथा क्रिकेट टीम को क्रिकेट किट प्रदान किए। इस अवसर पर बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि युवा खेलों से जुड़कर जहां एक और अपना मानसिक एवं शारीरिक विकास कर सकते हैं वहीं दूसरी ओर इन खेलों में अपना कैरियर भी बना सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज अल्मोड़ा के युवाओं को खेलों में आगे बढ़ाने के लिए संसाधनों की आवश्यकता है। सरकार को चाहिए कि युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने के लिए उन्हें उचित संसाधन उपलब्ध कराए। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा के युवाओं में यह क्षमता है कि वह विश्व पटल पर भारत का नाम रोशन कर सकते हैं लेकिन संसाधनों के अभाव में अल्मोड़ा का युवा पिछड़ रहा है।

विगत 10 वर्षों से विधानसभा की प्रत्येक ग्राम सभा में लगातार वितरित कर रहें स्पोर्ट्स किट

विदित हो कि बिट्टू कर्नाटक के द्वारा अल्मोड़ा के युवाओं को खेलों में आगे बढ़ाए जाने के लिए विगत 10 वर्षों से विधानसभा की प्रत्येक ग्राम सभा में लगातार क्रिकेट किट,वालीबॉल किट आदि का वितरण किया जा रहा है। जिससे कि युवाओं में खेलों के प्रति रुचि पैदा हो तथा आज के समय में तेजी से फैल रहे दानव रूपी नशे से वे दूर रह सके।

यह लोग रहें उपस्थित

इस अवसर पर दीपक पोखरिया,राहुल बिष्ट,विशाल नयाल,हेम जोशी,शंकर बिष्ट,आनंद सिंह, हरीश जोशी,विनोद रावत,प्रमोद नैनवाल सहित दर्जनों युवा उपस्थित रहे।