अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। ताड़ीखेत में सम्पन्न हुई प्रारम्भिक शिक्षा की जिला स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में भैंसियाछाना ब्लॉक के खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया।
खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन
जिसमें राजकीय प्राथमिक विद्यालय नौगांव के करन कुमार ने 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर की दौड़ के गोल्ड मेडल जीतकर व्यक्तिगत चैंपियनशिप प्राप्त की। खो-खो में जूनियर हाईस्कूल चन्द्रकोट की टीम ने बालक और बालिका दोनों वर्गों के गोल्ड मेडल जीते। कब्बड्डी में APS धौलछीना की टीम उपविजेता रही। जूनियर हाईस्कूल मंगलता के नीरज कुमार ने 400 मीटर दौड़ व लम्बी कूद में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड तथा 100 मीटर में ब्रॉन्ज मेडल जीता। 200 मीटर दौड़ में जूनियर हाईस्कूल दियारी की कोमल ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता। 600 मीटर की रेस में जूनियर हाईस्कूल चनोली के अंशुल कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीता। अंग्रेजी सुलेख की प्रतियोगिता में जूनियर हाईस्कूल मंगलता की प्रियंका ने कांस्य पदक जीता। 600 मीटर की दौड़ में जूनियर हाईस्कूल दियारी की हिमानी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर सिल्वर मेडल जीता। गोला क्षेपण प्रतियोगिता में तक्षशिला विद्यालय बाड़ेछीना की हर्षिता बिष्ट ने सिल्वर मेडल जीता। महर्षि विद्या मंदिर बाड़ेछीना की दिव्या पैनवाल ने 400 मीटर की दौड़ में रजत पदक जीता।
सभी खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर खण्ड शिक्षा अधिकारी हरीश रौतला ने सभी खिलाड़ियों को शुभकानाएँ प्रेषित करते हुए पूरी टीम को बधाई दी । साथ ही उन्होंने राज्य स्तर पर और अच्छा प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन करने का आव्हावन किया। उन्होंने इस सफलता का श्रेय बच्चों के अथक प्रयास व उनको आगे बढ़ाने वाले उनके गुरुजनों के साथ-साथ टीम के कोच व ब्लॉक खेल समन्वयक हरि मेहता तथा टीम प्रभारी मोहन बिष्ट, नीलम वर्मा व रमेश महरा को दिया। भैंसियाछाना ब्लॉक के चैंपयनशिप का खिताब जीतने पर विधायक मनोज तिवारी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकानाएँ प्रेषित की हैं। मुख्य शिक्षा अधिकारी अम्बा दत्त बलोदी, जिला शिक्षा अधिकारी (प्रारम्भिक शिक्षा) अल्मोड़ा अत्रेय सयाना ने जिले के सभी विजयी प्रतिभागियों को शुभकानाएँ प्रेषित करने के साथ-साथ भैंसियाछाना को चैंपियन बनने पर बधाई दी है। जिला खेल समन्वयक यशोदा काण्डपाल, प्रतियोगिता के संयोजक ताड़ीखेत के खंड शिक्षा अधिकारी एस. एस. चौहान तथा ताड़ीखेत ब्लॉक के प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष हरीश फुलोरिया ने भैंसियाछाना के जज्बे को सलाम करते हुए मैदान में पूरी टीम की कड़ी मेहनत व लगन की भूरी-भूरी प्रशंसा की है। उनका कहना है कि मेहनत से कार्य करना और समर्पण क्या होता है, ये भैंसियाछाना के गुरुजन हमारे और जनपद के लिए उदाहरण पेस कर गए हैं।
चैम्पियन करन ने कहा, बेहतरीन प्रदर्शन के साथ करूंगा प्रदर्शन
इस प्रतियोगिता में 100, 200 व 400 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान प्राप्त कर चैंपयनशिप का खिताब हासिल करने वाले करन ने कहा कि संकुल स्तरीय खेल-कूद प्रतियोगिता में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने मुझे मैडल पहनाकर मेरे लिये ताली बजवाई और मुझे आगे बढ़ने के लिये प्रेरित किया। ब्लॉक स्तरीय प्रतियोगिता में उन्होंने मुझे मैडल के साथ-साथ ट्रॉफी प्रदान की। मुझे मेरे लक्ष्य तक पहुचने के लिये उनसे प्रेरणा मिली । मैं राज्य स्तर पर पूरी मेहनत से अपना बेहतर प्रदर्शन करने की कोशिश करूँगा।
प्रेषित की शुभकानाएं
विधायक के अतिरक्त ब्लॉक प्रमुख खुशबू पाण्डेय, ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष चन्द्र सिंह मेहरा, खण्ड विकास अधिकारी हेम काण्डपाल, बी.आर.सी. हरीश ढैला, माध्यमिक के खेल समन्यक गणेश शाही, खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के मुख्य प्रशाशनिक अधिकारी धीरेन्द्र कुमार पाठक, उप शिक्षा अधिकारी कार्यालय के मुख्य प्रशाशनिक अधिकारी पीयूष टम्टा, डायट के प्रवक्ता प्रकाश पन्त, अशोक बनकोटी, सामाजिक कार्यकर्ता दरवान सिंह रावत, संकुल समन्यक धौलछीना उमेद सिंह मनराल, संकुल समन्वयक पेटशाल हरेन्द्र बिष्ट, संकुल समन्यक धौलनैली गोविंद जोशी, संकुल समन्यक धनचौरा रघुवीर मेहता, संकुल समन्यक बाड़ेछीना चारु तिवारी, संकुल समन्यक कनारीछीना रमेश महरा, कैलाश डोलिया, गिरीश बिष्ट, गणेश भण्डारी, किरन पाटनी, सोमवती कम्बोज , नन्दन सिंह कार्की, ललित लोहनी, विशाल राणा, किशन भण्डारी, कमला आर्या, विनय कुमार, रेखा तिवारी, जे पी आगरी, राकेश कुमार, कुन्दन कोहली, मंजू आर्या, संजीव कुमार, अर्जुन डोबाल, विजय कुमार, विक्रम कठायत, सुनीता जोशी, अनिल जोशी, नंदन मेहरा, मीनाक्षी जोशी, देवेन्द्र कुमार आर्या, निशा कमल पंत , मुन्नवर फात्मा, हेमा पन्त, आनंद बाणी, महिपाल जड़ौत, नीति खेतवाल, नीलम कोहली, सुन्दर राम, पूनम सनवाल, पुष्पलता पाण्डेय, लतिका आर्या, हरीश स्यालाकोटी, तपन तिवारी, श्री रमेश सिंह मेहरा, प्रकाश कुमार, सुनीता बिष्ट, नरेन्द्र चम्याल आदि शिक्षकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए शुभकानाएं प्रेषित की है।