अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में अब बारिश का दौर थमा हुआ है। लेकिन बारिश के बाद मलबा गिरने से जिले के पांच ग्रामीण मार्ग बंद है। इससे दो हजार से अधिक की आबादी प्रभावित हैं।
यह सड़कें बंद
मिली जानकारी के अनुसार जिले के सुनाड़ी मल्ला-बिनौला, महरौली-चित्तौड़ खान, शेराघाट-कुंजकिमौला, मगलता-त्रिनेली, वल्मरा- गुदलेख सड़कों पर मलबा आने से सड़कें आवाजाही के लिए बंद हैं। इससे लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।