अल्मोड़ा: जय श्री राम मालिक और चालक टैक्सी समिति धारानौला के चुनाव पर लगी रोक

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में उप जिलाधिकारी जयवर्धन शर्मा ने शिकायत के बाद शांति भंग की आशंका को देखते हुए इन चुनावों पर रोक लगा दी है।

उपजिलाधिकारी ने दिए निर्देश

उपजिलाधिकारी ने जय श्री राम मालिक और चालक टैक्सी समिति धारानौला के चुनाव पर रोक लगा दी है। उन्होंने कानून और शांति व्यवस्था प्रभावित करने वाले लोगों को चिन्हित कर संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। दरअसल कुछ चालकों और टैक्सी मालिकों ने चुनाव नियम विरुद्ध होने, यूनियन का रजिस्ट्रेशन न होने आदि आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की थी।

चुनाव पर लगी रोक

वहीं ‌जय श्री राम मालिक और चालक टैक्सी समिति धारानौला का रविवार को चुनाव होना था। जो अब स्थगित कर दिए गए हैं।